पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या, पप्पू यादव बोले – “नीतीश जी बख्श दीजिए बिहार को”
राजधानी पटना में शुक्रवार रात हुई बड़ी आपराधिक वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मगध अस्पताल के मालिक और चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास की है, जो थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। गुस्साए परिजनों ने कहा

राजधानी पटना में शुक्रवार रात हुई बड़ी आपराधिक वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। मगध अस्पताल के मालिक और चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास की है, जो थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। गुस्साए परिजनों ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस को कॉल किया, तो किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। मजबूर होकर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर जानकारी दी गई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई।
घटना की जानकारी मिलते ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से ही ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार ! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को।पप्पू यादव ने याद दिलाया कि साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी, तब भी वह परिवार से मिलने आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर उस वक्त सख्त कार्रवाई होती, तो आज यह दोहराव नहीं होता।
हत्या के तरीके से पुलिस को मिली अहम जानकारी
पुलिस के मुताबिक, गोपाल खेमका खुद गाड़ी चला रहे थे और जैसे ही वे अपने अपार्टमेंट पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। पास में स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मान रही है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई और अपराधियों ने उनकी दिनचर्या पर पहले से निगरानी रखी थी। गोपाल खेमका भाजपा से भी जुड़े रहे हैं। उनका पटना क्लब, बांकीपुर क्लब और कई व्यवसायिक संस्थानों में गहरा दखल रहा है। उनके बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं, जबकि बेटी लंदन में रहती हैं।