बिहार में ठंड का प्रकोप: समस्तीपुर 3.9 डिग्री, पटना-भागलपुर में ठिठुरन

पहाड़ों पर जमी बर्फ अब मैदानों में सिहरन बनकर उतर आई है। उत्तरी भारत के पर्वतीय इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर बिहार में पूरी तरह महसूस किया जा रहा है। सुबह की शुरुआत ही कंपकंपी वाली ठंड और घने कोहरे के साथ हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर, भागलपुर और बेगूसराय........

बिहार में ठंड का प्रकोप: समस्तीपुर 3.9 डिग्री, पटना-भागलपुर में ठिठुरन

पहाड़ों पर जमी बर्फ अब मैदानों में सिहरन बनकर उतर आई है। उत्तरी भारत के पर्वतीय इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर बिहार में पूरी तरह महसूस किया जा रहा है। सुबह की शुरुआत ही कंपकंपी वाली ठंड और घने कोहरे के साथ हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर, भागलपुर और बेगूसराय तक ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।

 कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा 
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है। समस्तीपुर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पटना में अहले सुबह तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। भागलपुर के सबौर में भी पारा 4.6 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे रात और सुबह के समय जबरदस्त ठिठुरन महसूस की जा रही है।

बिहार के 23 जिलों में कोहरा और कोल्ड-डे 
बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को बिहार के 23 जिलों में कोहरा और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक और गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और तीखा होगा।पिछले 24 घंटों के दौरान पटना, बेगूसराय, दरभंगा समेत 10 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग शून्य रही, जिससे सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा। इसी दौरान 10 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया।

8 जनवरी से बिहार में घना कुहासा
मौसम विभाग के अनुसार, 8 जनवरी से बिहार में घना कुहासा छाने लगेगा, जबकि 14 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति बने रहने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ किया है कि अगले चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। खासकर रात और सुबह के समय तापमान में तेज गिरावट से लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी। घने कोहरे के कारण सुबह और देर रात विजिबिलिटी भी काफी कम रह सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इसी के साथ पाकिस्तान से चल रही पछुआ ठंडी हवाएं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान होते हुए बिहार तक पहुंच रही हैं। इन ठंडी हवाओं के असर से राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया है और कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है।