पटना के लोद्दीपुर स्थित नवीन पुलिस केंद्र में शुरू हुई ‘दीदी की रसोई’, मात्र 60 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

राजधानी पटना के लोद्दीपुर स्थित नवीन पुलिस केंद्र में शुक्रवार से जीविका दीदी की रसोई की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस रसोई का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद रहे।नवीन पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। यहां G+4 का भोजनालय, G+7 का 700 क्षमता वाला बैरक (पुरुष सिपाहियों ....

पटना के लोद्दीपुर स्थित नवीन पुलिस केंद्र में शुरू हुई ‘दीदी की रसोई’, मात्र 60 रुपये में मिलेगा पौष्टिक भोजन

राजधानी पटना के लोद्दीपुर स्थित नवीन पुलिस केंद्र में शुक्रवार से जीविका दीदी की रसोई की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस रसोई का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद रहे।नवीन पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। यहां G+4 का भोजनालय, G+7 का 700 क्षमता वाला बैरक (पुरुष सिपाहियों के लिए), दो अलग-अलग किचन और एक बड़ा कैफेटेरिया बनाया गया है।

3,000 पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था
फिलहाल इस रसोई के माध्यम से करीब 3,000 पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। मात्र 60 रुपये में पुलिसकर्मियों को चावल, दाल, सब्जी, पापड़, एक मिठाई, सलाद और चटनी परोसी जा रही है।वहीं इस पहल की सराहना करते हुए सिपाही रविकांत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह पहल बेहद सराहनीय है।
ड्यूटी के दौरान खाने की बड़ी समस्या रहती थी। अब स्वस्थ और समय पर भोजन मिलेगा, जिससे हम और मुस्तैदी से ड्यूटी कर पाएंगे।

40 जीविका दीदियां संभालेंगी संचालन
इस रसोई के संचालन को लेकर DPM मुकेश कुमार शाश्वत ने बताया कि फिलहाल 40 जीविका दीदियां रसोई को संचालित करेंगी।उन्होंने कहा, यहां सब प्रकार का खाना मिलेगा। पुलिसकर्मी जिस हिसाब से खाना चाहेंगे, उस हिसाब से स्वादिष्ट खाना मिलेगा। बता दें कि दीदी की रसोई की यह पहल न सिर्फ पुलिसकर्मियों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि जीविका दीदियों को रोजगार भी प्रदान करेगी। इसे पुलिस कल्याण और सामाजिक सहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।