समस्तीपुर में राजद नेता अमरेश राय के घर फायरिंग,बदमाशों ने पत्थर भी फेंके, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार देर रात बड़ी घटना सामने आई। युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरेश राय के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। करीब 10 से 12 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव भी किया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।फायरिंग और पथराव के दौरान अमरेश राय ने अपने पूरे परिवार के साथ छत पर जाकर जान बचाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, हमलावर फरार हो चुके थे। मामला मोहिउद्दीन नगर थाना...

समस्तीपुर में राजद नेता अमरेश राय के घर फायरिंग,बदमाशों ने पत्थर भी फेंके, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार देर रात बड़ी घटना सामने आई। युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमरेश राय के घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। करीब 10 से 12 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव भी किया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।फायरिंग और पथराव के दौरान अमरेश राय ने अपने पूरे परिवार के साथ छत पर जाकर जान बचाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, हमलावर फरार हो चुके थे। मामला मोहिउद्दीन नगर थाना के भदैया पंचायत के रमैया गांव का है।

CCTV में बंदूकधारी और धमकी
इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। फुटेज में एक व्यक्ति गमछा बांधे हुए फायरिंग करता दिख रहा है, जबकि उसके साथी गाली-गलौज करते हुए चिल्ला रहे हैं – “अमरेश राय बाहर निकल।”घटना के बाद अमरेश राय ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा –“मेरे पिता की हत्या पहले ही हो चुकी है। उन्हीं लोगों ने केस को दबवा दिया था। अब उन्हें डर है कि मुझे टिकट मिल गया तो मैं MLA बन जाऊंगा। इसी वजह से मेरी हत्या की साजिश रची गई है और मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। अगर ग्रिल का ताला टूट जाता, तो आज मेरी हत्या हो जाती।”उन्होंने दावा किया कि हमलावरों में अधिकतर को वह पहचानते हैं, जबकि कुछ अपराधी बाहर से भाड़े पर बुलाए गए थे।इसमें यहां के बड़े नेता और शराफ तस्कर शामिल हैं। इन्हें डर है कि मुझे टिकट मिल जाएगा, तो मैं विधायक बन जाऊंगा। मुझे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा चाहिए।

पहले भी हो चुका विवाद
बताया जा रहा है कि अमरेश राय का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। करीब दो महीने पहले भी मारपीट की घटना हुई थी और उस समय दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी।पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया –रात को गोलीबारी की सूचना मिली थी। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है। पूरे मामले की जांच जारी है और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।राजद नेता पर हुए इस हमले ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े नेताओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अमरेश राय ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।