मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं,: बढ़ते क्राइम पर चिराग बोले-प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा किमुझे दुःख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है।बिहार में बढ़ते क्राइम के मामले पर केंद्रीय चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है।यह सही है कि इस घटना की निंदा जरूरी है, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इस पर बात करना जरूरी है। अपराधों ....

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा किमुझे दुःख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है।बिहार में बढ़ते क्राइम के मामले पर केंद्रीय चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक हो गया है।यह सही है कि इस घटना की निंदा जरूरी है, लेकिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? इस पर बात करना जरूरी है। अपराधों का एक सिलसिला है।अगर यह ऐसे ही चलता रहा, तो स्थिति भयावह हो जाएगी, बल्कि, स्थिति भयावह हो गई है।
अपराध नियंत्रित करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में रही घटनाओं को लेकर अगर यह कहा जाए कि यह चुनाव के कारण हो रहा है, तो मैं यह भी कह सकता हूं कि ऐसा हो सकता है। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश हो सकती है, लेकिन फिर भी, इसे नियंत्रित करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच, मैं सरकार से समय रहते कदम उठाने का अनुरोध करता हूं। मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं। ” उन्होंने कहा कि बिहार अब इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं।
जनता डरी-सहमी
गौरतलब हो कि कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान लगातार राज्य सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। दिनदहाड़े गोली चलना और अस्पताल में हुई हत्या ने लोगों को डरा दिया है। यही कारण है कि अब सरकार से आम जनता के अलावा सरकार का समर्थन करने वाले राजनीतिक दल भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं।