जेपी नड्डा ने पटना में हुये लाठीचार्ज पर, जांच के लिए पटना भेजें अपने चार सदस्यीय टीम, सौपेगें अपनी रिपोर्ट
पटना डेस्क : पटना में भाजपा ने 13 जुलाई को विधानसभा मार्च का ऐलान किया था. दरअसल, शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, 10 लाख सरकारी नौकरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर, ये मार्च का आयोजन किया था. ये मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर डाक बंगला तक पहुंची. तभी पुलिस के द्वारा उन्हें रोक दिया गया. जब भाजपा और उनके कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे.
बीजेपी का दावा है कि, उसी लाठीचार्ज में उनके एक कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी, और कई उनके कार्यकर्ता चोटिल हो गए थे. इसी संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यी टीम को पटना भेजा और दो दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इस जांच टीम में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद, विष्णु दयाल राम और सांसद सुनीता दुग्गल को शामिल किया गया है.
बीजेपी की ये चार सदस्यीय टीम शनिवार को पटना पहुंची है और सीधा डाकबंगला चौराहे पर जाकर. उन्होंने वहां लाठीचार्ज से जुड़ी जानकारी आसपास के लोगों से ली. उसके बाद वह पीएमसीएच भी जाकर वहां जांच करेंगे. उसके बाद जांच टीम जहानाबाद के कल्पा गांव भी जाएगी. जहां वह दिवंगत बीजेपी नेता विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनसे घटना की जानकारी लेगी.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक