LPG सिलेंडर हुआ महंगा - लीजिये दिवाली और छठ आते ही बढ़ गया LPG सिलेंडर का दाम, जानिये कितना महंगा हो गया LPG सिलेंडर?
DESK : अगर आप रेस्टोरेंट या बड़े होटलों में खाना खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि अब आपके खाने का जयका थोड़ा बिगड़ने वाला है. आपको बता दे, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. बढ़े रेट के कारण अब अंदाजा है कि, रेस्टोरेंट और होटल में खान के बिल में भी अब इसका असर देखने को मिल सकता है. आपको बता दे, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. जिस तरीके से अभी त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. उससे कमर्शियल यूजर्स को इस बढ़ोतरी से थोड़ी परेशानी होगी. लेकिन वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिससे उन लोगों को राहत मिलने की भी संभावना है. अब पटना में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 103 रुपए महंगा हो गया है.
आपको बता दे, नवंबर का महीना शुरू होने के साथ ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है. 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 103 रुपए तक का इजाफा किया गया है. दिवाली और छठ से पहले गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी कमर्शियल यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी. हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनी LPG की कीमत में संशोधन करती है. बीती बीते 30 अगस्त को 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती करते हु.ए सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी थी. लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत लगता बढ़ती जा रही है.
आज से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1898 रुपये थी.
REPORT – KUMAR DEVANSHU