राजधानी पटना में दिनदहाड़े हत्या, इलाके में खौफ

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में पटना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके से आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि, बुद्धा कॉलोनी थानाक्षेत्र के बांसघाट काली मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत्यु युवक की पहचान उदय यादव के रूप में हुई है, जो मंदिरी का रहने वाला था.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह बांसघाट काली मंदिर से सटे कॉर्नर पर किराना दुकान के पास उदय खड़ा था. इसी दौरान अपराधियों ने उदय यादव पर फायरिंग कर दी. जिसमें उदय के सिर में गोली लग गई. स्थानीय लोगों ने घायल उदय को इलाज के लिए रुबन अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो ग.ई इस घटना में एक पुलिस ने एक खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया है.
इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद हो गये. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लिया और अपने कार्रवाई में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU