सावन में तेजस्वी के मछली खाते वीडियो हुआ वायरल, उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को लिया निशाने पर 

सावन में तेजस्वी के मछली खाते वीडियो हुआ वायरल, उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को लिया निशाने पर 

PATNA : आपको बता दे, अभी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति ऐसे ही गर्म हो गई है और इसी बीच हर पक्ष-विपक्ष के लोग एक दूसरे को किसी न किसी बात पर घेरते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सामने आया बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें  वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई दिये. तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है. ऐसे में अब इस वीडियो को लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म हो गई.

 

दरअसल, नवरात्र के समय में तेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो डालने से सियासी बबाल मचा हुआ है. ऐसे में बिहार के उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को निशाने पर लिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि, कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं. उन्होंने साफ कहा कि, खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है. नवरात्र के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि, तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU