मुजफ्फरपुर पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदों को किया पार, सड़क हादसे में मृत शख्स के शव को पुल से नीचे नहर में फेंका, वीडियो वायरल
MUZAFFARPUR : बिहार पुलिस ऐसे तो अपने कई कारनामों के चलते चर्चा में बनी रहती है. लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. उसमें बिहार पुलिस की एक बहुत ही संवेदनहीन हरकत से आज वह चर्चा में है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर दिया है. आपको बता दे, अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तीन पुलिसकर्मी एक मृत शख्स को नहर में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है. देसवा न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जिस तरीके से मुजफ्फरपुर की पुलिस ने सड़क हादसे में मृत शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे पुल से नीचे फेंक दिया है. इससे मुजफ्फरपुर पुलिस की मानसिकता का पता चलता है. वायरल वीडियो में पुलिस के तीन जवान सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स के शव को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे घसीट कर पुल के नीचे नहर में फेंकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है. देसवा न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी के ढोढी नहर पुल का बताया जा रहा है. मुजफ्फरपुर पुलिस की संवेदनहीन करतूत सामने आने के बाद जिला में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. लोग पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं. शव को नहर में फेंक देने के कारण मृतक की पहचान तक नहीं हो सकी और उसे पर जिस तरीके से मुजफ्फरपुर पुलिस की दलील सामने आ रही है वह और भी हैरान करने वाली है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU