सज गया पटना का महावीर मंदिर, रात 2 बजे से ही 3 किलोमीटर लंबी लाइन, 4 लाख श्रद्धालुओं के साथ गजब का उत्साह

सज गया पटना का महावीर मंदिर, रात 2 बजे से ही 3 किलोमीटर लंबी लाइन, 4 लाख श्रद्धालुओं के साथ गजब का उत्साह

PATNA : देशभर में आज बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसको लेकर पूरे भारत में एक अलग ही उत्साह दिख रहा है और इससे परे बिहार की राजधानी पटना भी नहीं है. पटना के महावीर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और रात 2 बजे से ही 3 किलोमीटर लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए मंदिर में आ रहे हैं. तकरीबन 4 लाख श्रद्धालुओं ने पटना के महावीर मंदिर में बजरंग बली की दर्शन की और उनको प्रसाद के साथ फूल अर्पण किया.

 

आपको बता दे, मंदिर पहुंचने तक पूरे मार्ग में पंख और लाइट की व्यवस्था की गई है. वही, महावीर मंदिर तक जाने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि, महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां हैं. पंक्ति में लगे भक्त गर्भगृह का दर्शन कर सकें. इसके लिए कुल 16 जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. सुबह 10 बजे महावीर मंदिर परिसर में स्थित ध्वज स्थल पर मुख्य पूजा शुरू होगी. महावीर मंदिर के तीनों ध्वजों की पूजा के बाद ध्वज बदले जाएंगे. दोपहर ठीक 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म आरती होगी. आरती के बाद भक्तों के बीच रोट एवं हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

 

वही, दोपहर एक बजे महावीर मंदिर के पुरोहितों की ओर से भक्तों के ध्वजों की भी पूजा होगी. रामनवमी के अवसर पर 170 भक्तों ने महावीर मंदिर में ध्वज लगाने की बुकिंग कराई है. महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे. नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं. तिरुपति के कारीगरों की टीम की ओर से 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU