पीएम मोदी के बार-बार बिहार आने पर मुकेश साहनी ने किया तंज, कहा - लिट्टी-चोखा खाकर जाईये यहां की जनता मूर्ख नहीं है 

पीएम मोदी के बार-बार बिहार आने पर मुकेश साहनी ने किया तंज, कहा - लिट्टी-चोखा खाकर जाईये यहां की जनता मूर्ख नहीं है 

PATNA : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो चुकी है, क्योंकि जिस तरीके से एनडीए के स्टार प्रचारक पीएम मोदी बार-बार बिहार के दौरा कर रहे हैं और सभा को संबोधित कर रहे हैं. उससे बिहार की राजनीति और भी तेज हो चुकी है प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार बिहार आने पर तंज करते हुए. आज मुकेश साहनी ने कहा कि, प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आ रहे हैं तो उनका हम स्वागत करते हैं और बिहार का फेमस लिट्टी-चोखा जरुर खा कर जाइए. मुकेश साहनी ने प्रधानमंत्री को हाथ जोड़ते हुए कहा कि, बिहार की युवा और जनता को मूर्ख मत समझिए. आपने  2014 और 2019 में जो वादे किए थे, वो वादा पूरा किया की नहीं उसे हमारे युवाओं को बताएं दो करोड़ रोजगार दिए की नहीं ये भी बताएं.

वही, मुकेश साहनी ने कला धन वापस लाने वाली मुद्दा पर कहा कि, मोदी जी ने कहा था कि, विदेश से काला धन लाएंगे कितना लाए हैं और कितना नहीं ये भी देश की जनता को बताएं किसान की आय दुगनी हुई या नहीं बिहार को विशेष पैकेज देना था. वो दे दिए की नहीं ये बताये वही, लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते थे तो क्या आपने विशेष राज्य की दर्ज की मांग को पूरी किया या नहीं किया? अगर आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते है तो क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे? बिहार को और बिहारी को प्रधानमंत्री गलत समझते हैं. इसलिए बार-बार आकर गुमराह करते हैं. प्रधानमंत्री 10 साल में क्या कुछ किए हैं? वो बताएं पहले उसके बाद आगे क्या करेंगे ये बताएं? बिहार में पूर्णिया के एयरपोर्ट को चालू अभी तक नहीं किया गया ये भी बताये.

मुकेश साहनी ने आगे कहा कि, जदयू पहले ये बताये कि इलेक्टोरल बॉन्ड जो उनके पार्टी कार्यालय में पाया गया था. उसका क्या हुआ हम लोग तो छोटी पार्टी हैं इसलिए लगातार हम लोग पर दबाव बनाया जाता है. जदयू अब ऑक्सीजन पर चल रही है. रोड से किसी को उठाकर जॉइनिंग कर लेने से नहीं होने वाला 2019 में जितने सीटों पर जदयू चुनाव लड़ी क्या 2025 में उतनी सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगी. 2025 तक क्या जदयू रहेगी और लोकसभा 24 के बाद नीतीश कुमार रिटायर हो जाएंगे. हम लोग नहीं चाहते कि, नीतीश जी परेशान हो अभी तक हमारे पास जितने भी कार्यकर्ता आए हैं. वो सब और नीतीश जी की पार्टी से टूटकर आए हैं. आज हम अति पिछड़ा का बेटा समाज में आ गए हैं. इसीलिए तमाम जो लोग हैं वो हमारे साथ जुड़ रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU