पवन सिंह और धनश्री वर्मा का फिनाले मोमेंट – इंडियन साड़ी और बिंदी के साथ किया वादा पूरा
भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच अब वह राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने धनश्री वर्मा को स्पेशल गिफ्ट दिया। दरअसल अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री खबरों में रही थी। शो में पवन सिंह धनश्री से कई मौकों पर फ्लर्ट करते दिखे थे।साथ ही वो ...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस बीच अब वह राइज एंड फॉल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने धनश्री वर्मा को स्पेशल गिफ्ट दिया। दरअसल अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री खबरों में रही थी। शो में पवन सिंह धनश्री से कई मौकों पर फ्लर्ट करते दिखे थे।साथ ही वो धनश्री को इंडियन आउटफिट और लाल बिंदी में देखना चाहते थे। हालांकि, वो बीच में शो को छोड़कर चले गए थे।अब शो के फिनाले में दोनों का आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पवन सिंह धनश्री के लिए साड़ी के साथ बिंदी भी लाए हैं।
पवन सिंह और धनश्री वर्मा
बता दें कि राइज एंड फॉल शो के ग्रैंड फिनाले के कई ऐसे मोमेंट्स थे जो दर्शकों को काफी पसंद आए, लेकिन एक मोमेंट ऐसा है जो काफी चर्चा में है और वो है पवन सिंह और धनश्री वर्मा का। बता दें कि शो के दौरान दोनों के बीत काफी अच्छा बॉन्ड था और अब जब दोनों लंबे समय बाद मिले तो भोजपुरी स्टार ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया है।शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह के आने के बाद पूछा कि क्या आपने अपना प्रॉमिस पूरा किया धनश्री को गिफ्ट देने का? इस पर पवन बोलते हैं कि वह धनश्री के लिए साड़ी, चूड़ियां और बिंदी लेकर आए हैं।
पवन बोले साड़ी के साथ बिंदी लगाना
वहीं धनश्री इस गिफ्ट को पाकर खुश हो जाती हैं और वादा करती हैं कि वह इसे जरूर पहनेंगी।धनश्री फिर बॉक्स खोलती हैं और देखती हैं कि उसमें पिंक कलर की साड़ी है। पवन फिर बोलते हैं कि इसमें जो टिकुली (बिंदी) है ना उसे जरूर लगाइएगा। इतना ही नहीं पवन सिंह फिर आकृति नेगी और धनश्री के साथ परफॉर्म किया। बता दें कि इस शो के दौरान धनश्री और अरबाज पटेल का बॉन्ड भी काफी चर्चा में रहा । अरबाज और धनश्री के बीच हग कॉन्ट्रोवर्सी से बवाल मचा था।
साड़ी और बिंदी का ये वादा
बता दें कि साड़ी और बिंदी का ये वादा शो के 11 वें एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। उस एपिसोड में पवन सिंह धनश्री और बाकी कंटेस्टेंट के साथ गेम डिस्कस कर रहे थे।उस दौरान धनश्री ब्लैक ट्राउजर और जैकेट के साथ रेड लिपस्टिक में लगाए हुए थीं। डिस्कशन के बीच में पवन सिंह धनश्री से कहा था- 'आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।'जवाब में धनश्री कहती हैं- 'इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर।' जवाब सुनकर एक्टर पवन सिंह कहते हैं- 'तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।'