राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार,तेजस्वी को बताया “दूसरे नंबर का खिलाड़ी”

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने जनसभा में शामिल होकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं,अब भाजपा ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है। सभा के दौरान राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम आने की बात कही तो पूर्व मंत्री व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी और.....

राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद का पलटवार,तेजस्वी को बताया “दूसरे नंबर का खिलाड़ी”

बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं ने जनसभा में शामिल होकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं,अब भाजपा ने भी विपक्ष पर पलटवार किया है। सभा के दौरान राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम आने की बात कही तो पूर्व मंत्री व भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा प्रहार किया
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने राहुल गांधी को “गैर जिम्मेदार” करार दिया और कहा कि “दुनिया में अभी तक हाइड्रोजन बम फटा ही नहीं, लेकिन राहुल गांधी इसके फटने की बात कर रहे हैं। अगर उनका एटम बम कर्नाटक चुनाव था, तो वो भी फुस्स साबित हुआ।बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में मोहब्बत की दुकान लेकर चले थे लेकिन इन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान में कितनी नफरत परोसी है, वह सभी जानते हैं। 

 दूसरे नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए तेजस्वी
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव पर भी टिप्पणी की उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव बिहार में दूसरे नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए? वहीं तेजस्वी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी कहने की वजह भी भाजपा सांसद ने बतायी। उन्होंने कहा कि यात्रा में एक जगह राहुल गांधी अगली सीट पर थे। जबकि तेजस्वी और अखिलेश यादव पीछे थे। बीच की सीट पर तेजस्वी की बहन रोहिणी दिखीं। आखिर तेजस्वी यादव दूसरे नंबर के खिलाड़ी कैसे बन गए। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने यह भी सवाल उठाया कि यात्रा के दौरान राजद सांसद मीसा भारती क्यों नजर नहीं आईं।वहीं चुनाव आयोग पर हमला और वोटर लिस्ट पर छिड़े घमासान की वजह बताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बूथ लूटना और घुसपैठियों को वोटर बनाना है।