वोटर अधिकार यात्रा:,हेमंत सोरेन का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला-जेल में नहीं होता तो NDA का खाता भी नहीं खुलता
पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जनसभा हुई। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंच पर पहुंचे और वोटर अधिकार यात्रा में शिरकत कर अपनी बात रखी।मंच से संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार साजिश, ईडी और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों के जरिए विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने का काम...

पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जनसभा हुई। इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंच पर पहुंचे और वोटर अधिकार यात्रा में शिरकत कर अपनी बात रखी।मंच से संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार साजिश, ईडी और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों के जरिए विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है।
साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मंच से कहा कि वोट चोरी की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने अब इन्हें बेनकाब करने का काम किया है। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया, वरना जिस तरह झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, उसी तरह लोकसभा में भी एनडीए को खाता खोलने का मौका नहीं मिलता।
चुनाव पूरे देश की दिशा तय करेगा
सीएम हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि यह चुनाव पूरे देश की दिशा तय करेगा। पिछड़ा, दलित और आदिवासी अगर एकसाथ आ गए तो ये कहीं नहीं टिकेंगे। झारखंड-बिहार हमेशा एक साथ आगे बढ़ा है। इन राज्यों से कई महिला-पुरुष पलायन करते हैं। झारखंड से भी पहले पलायन करते थे लेकिन आज हमने झारखंड में पलायन रोक दिया है। इंडिया गठबंधन के साथ आप लोगों को खड़ा कीजिए। हम सिर्फ कहते नहीं बल्कि करके दिखाते हैं।
फुट डालो, राज करो की नीति
सीएम हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि साल 2014 में कुछ चालाक लोगों द्वारा सत्ता हासिल कर ली गई थी। अगर अब सचेत नहीं हुए तो परेशानी बढ़ सकती है। जब-जब हमने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी है हमने जीत पाई है। आज एनडीए की सरकार फुट डालो, राज करो की नीति पर काम कर रही है। ईडी और सीबीआई के दम पर लोगों को डराया जा रहा है। अगर उनमें हिम्मत है तो वो गद्दी छोड़ कर फिर से रिवीजन कराएं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।