पटना में वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी बोले-हाइड्रोजन बम आ रहा है:,तेजस्वी का तंज-"गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री?"
पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में डाकबंगला चौराहे पर जनसभा हो रही है। गांधी मैदान से शुरू हुई यह पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति तक जाएगी। इस यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वहीं लोग संविधान की हत्या की कोशिश में लगे हैं। हम ऐसा ...

पटना के डाकबंगला चौराहे पर आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में डाकबंगला चौराहे पर जनसभा हो रही है। गांधी मैदान से शुरू हुई यह पदयात्रा करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति तक जाएगी। इस यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वहीं लोग संविधान की हत्या की कोशिश में लगे हैं। हम ऐसा नहीं करने देंगे।'
बिहार में यात्रा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला -राहुल गांधी
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा 'बिहार में यात्रा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं। बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।'वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा -2 भाजपाई बिहारियों को ठगने निकले हैं। ये लोग फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और इनको विक्ट्री चाहिए बिहार में।
तेजस्वी भी नहीं झुकेगा-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना है।'आजतक लालू यादव इनके आगे झुके नहीं, तेजस्वी भी नहीं झुकेगा। जब लालू जी इनके आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिए तो उनका बेटा तेजस्वी FIR से डरने वाला नहीं है। हमारे तो भगवान का ही जन्म जेल में हुआ था।'वहीं उन्होंने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है।'
कार्यकर्ताओं को आगे जाने की परमिशन नहीं
बता दें कि डाकबंगला चौराहे से कार्यकर्ताओं को आगे जाने की परमिशन नहीं है। यहां कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा, रैली को डाकबंगला चौराहे तक की ही परमिशन दी गई है।बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज पटना में समापन हो रहा है। गांधी मैदान से शुरू होकर यात्रा 4km दूर पटना हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास खत्म होगी। इस यात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' रखा गया है।
राहुल गांधी ने माल्यार्पण किया
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च शुरू करने से पहले गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर राहुल गांधी ने माल्यार्पण किया। राहुल का काफिला फिलहाल डाक बंगला चौराहा पहुंचा है।पदयात्रा में TMC के सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की तरफ से संजय राउत, NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रेवंत रेड्डी, अशोक गहलोत, झारखंड CM हेमंत सोरेन, कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिव कुमार शामिल हैं।