IAS प्रत्यय अमृत को मिली नई जिम्मेदारी, बने मुख्य सचिव, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बिहार प्रशासनिक सेवा को नया नेतृत्व मिल गया है। राज्य के तेज-तर्रार और कुशल अफसर प्रत्यय अमृत ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्ने मार्ग पहुंचे, जहाँ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्यय अमृत का स्वागत करते हुए कहा कि वे बेहतर समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री ने उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रशासनिक ढांचे में प्रभावी सुधार लाने पर जोर दिया...

IAS प्रत्यय अमृत को मिली नई जिम्मेदारी, बने मुख्य सचिव, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

बिहार प्रशासनिक सेवा को नया नेतृत्व मिल गया है। राज्य के तेज-तर्रार और कुशल अफसर प्रत्यय अमृत ने सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्ने मार्ग पहुंचे, जहाँ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्यय अमृत का स्वागत करते हुए कहा कि वे बेहतर समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री ने उन्हें नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रशासनिक ढांचे में प्रभावी सुधार लाने पर जोर दिया।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके आगामी कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की।

प्रशासनिक अनुभव और पृष्ठभूमि
बता दें कि 1991 बैच के IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत ने अब तक बिहार के कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है। वे अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली और निर्णय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। गोपालगंज जिले के निवासी अमृत ने विभागीय अनुभव के साथ-साथ राज्य में विकास योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों में अहम योगदान दिया है।मुख्य सचिव का पदभार संभालते ही प्रत्यय अमृत ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं। प्रत्यय अमृत ने भरोसा दिलाया कि वे अपने प्रशासनिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता का इस्तेमाल कर राज्य के विकास और सुशासन के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
वहीं, रविवार को विदा हो रहे मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने  प्रत्यय अमृत खुद कुर्सी पर बैठाया था और शुभकामनाएं दी थी। समारोह में दोनों अधिकारियों के परिवारजन और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य सचिवालय में किया गया। साल 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हुए हैं। बता दें कि राजस्थान के करौली जिले के साधारण परिवार से निकलकर वे मुख्य सचिव बने और अपने कार्यकाल में वह तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए।