गोपालगंज में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, इलाके में कोहराम 

गोपालगंज में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, इलाके में कोहराम 

GOPALGANJ : गोपालगंज में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी मौजूदी दर्ज कराई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शिक्षक की हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. यह घटना गोपालगंज के उचकागांव थाना के झिरवा गांव की है. मृतक की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है. मृतक झिरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार हर दिन की तरह अपने बाइक से स्कूल जा रहे थे. पहले से ही घात लगाए एक बाइक पर तीन अपराधी ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें पांच गोली शिक्षक अरविंद कुमार को लगी और शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी पूर्व में जीवर पंचायत के मुखिया थी. वर्तमान में बड़ा बेटा विश्वजीत यादव उसका गांव प्रखंड प्रमुख है.

 

इस घटना के बाद सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि वहां पहुंच गए और सब ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जाता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि अभी घटनास्थल पर पहुंचे कर जांच की जा रही है शिक्षक की हत्या क्यों कि गई इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मृतक के घरवालों से पूछताछ कर इस मामले में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. शिक्षक की हत्या मामले में पुलिस द्वारा आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं को लेकर भी जांच की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU