हरियाणा में RTO की मार से बेहोश हुआ ड्राइवर, वीडियो आया सामने

हरियाणा में RTO की मार से बेहोश हुआ ड्राइवर, वीडियो आया सामने

DESK : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक वीडियो हरियाणा से सामने आया है. जहां वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर को पीटने के बाद उठाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों और वहां मौजूद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आरटीओ के द्वारा इस ड्राइवर को बेरहमी से पीटा गया है और पिटाई भी इसलिए की गई है. क्योंकि वहां मौजूद विभाग के लोगों को अवैध उगाही से इस ड्राइवर ने रोका था. इसके बाद उसकी इतनी पिटाई की गई कि वह बेहोश हो गया.

 

इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है लेकिन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी है. जिसका नंबर HR 70GY4502 है. गाड़ी का एक दरवाजा खुला है. सड़क पर एक बेहोशी की हालत में आदमी लेटा है और उसकी एक खाकी पहने और एक सिविल कपड़ा में जो भी मौजूद है वह उसे उठाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ट्रक ड्राइवर इतना आहत में है कि वह उठ नहीं पा रहा है. उसे बार-बार उठाने की कोशिश की जा रही है और एक ड्राइवर के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा है. वहां मौजूद बाकी ट्रक ड्राइवर जब इस हाल को देखने के लिए पहुंचते हैं तो वहां से पुलिस वाले कैमरा को देखकर अपना चेहरा छुपाते हुए दिख रहे हैं.

 

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ हरियाणा के परिवहन विभागऔर वहां के सरकार के आग्रह करता है कि इस वीडियो की जांच की जाए और पता किया जाए क्या सच में हरियाणा के आरटीओ के द्वारा ट्रक ड्राइवर को इतनी बेरहमी से पीटा गया है कि वह उठने के लायक भी नहीं है. अगर ऐसा हो रहा है तो विभाग को इसको संज्ञान में लेना चाहिए और इसमें संलिप्त कर्मचारियों की पहचान करके इसपर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU