आधा बिहार है जाम, मचा त्राहिमाम... 

आधा बिहार है जाम, मचा त्राहिमाम... 

PATNA : पटना के रिंग रोड पर जाम से परेशान होकर एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को भेजा है और कोईलवर के पुलिस प्रशासन के ऊपर  कई संगीन आरोप लगा रहा है. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है लेकिन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि पटना के रिंग रोड पर सड़क के दोनों साइड में ट्रकों की लंबी कतार लगी है. वीडियो बनाने वाला ड्राइवर वहां की स्थिति को दिखा रहा है और यह बता रहा है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा रॉन्ग साइड से एंट्री का पैसा लेकर ट्रकों को निकाला जा रहा है. यह एक गंभीर आरोप है. वह बार-बार यही दिखाने का कोशिश कर रहा है कि किस तरीके से ट्रक रॉन्ग साइड से निकाला जा रहा है?.

ट्रक ड्राइवर यह भी बोल रहा है कि वह अभी बिहटा के पास में है और 24 घंटे में महज 2 किलोमीटर की दूरी वह तय कर पाया है. जाम इस कदर है कि वहां ट्रक ड्राइवर को काफी परेशान हो रही हैं. वीडियो बनाने वाला ट्रक ड्राइवर बार-बार यह कह रहा है कि बालू लदे गाड़ी को रॉन्ग साइड से एंट्री का 500 लेकर पुलिस के द्वारा छोड़ा जा रहा है. वह यह भी कह रहा है कि इमरजेंसी में जो गाड़ी जा रही है. खैर उसकी बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन बालू लदे ट्रकों को रॉन्ग साइड से कैसे एंट्री मिल रही है?.

वहीं, दूसरे वीडियो में ट्रक ड्राइवर गाड़ी को रॉन्ग साइड से निकलते हुए दिख रहा है और यह कह रहा है की एंट्री का 500 लेकर पुलिस के द्वारा इन ट्रक को छोड़ा गया है. जो रॉन्ग साइड से जा रही है वीडियो में भी लगातार रॉन्ग साइड से कई ट्रक निकल रहे हैं. वह साफ दिख रहा है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ भी भोजपुर के पुलिस प्रशासन से आग्रह करता है कि इस मामले को संज्ञान में ले और इस वीडियो के आधार पर जांच करें.

 

अगर पटना के रिंग रोड पर सही में ट्रकों की जाम की ऐसी स्थिति है और उस पर भी रॉन्ग साइड से एंट्री फी लेकर अगर ट्रकों को छोड़ा जाएगा तो यह जाम ऐसे ही बदस्तूर लगा ही रहेगा. क्योंकि ठंड का टाइम है और सभी अपने गंतव्य तक जाना चाहते हैं और ऐसे जाम में ट्रक ड्राइवर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को वरिये अधिकारी संज्ञान में लेकर इसकी जांच करें और इस पर कार्रवाई करें. ताकि ट्रक ड्राइवर को सुचारू रूप से सड़क पर चलने को मिल सके.

REPORT - KUMAR DEVANSHU