कोईलवर पुलिस कर रही अवैध पैसों की उगाही!, एंट्री के नाम पर ट्रकों से ली जा रही है 700 रुपए

ARA : बिहार में ट्रकों से एंट्री के नाम पर अवैध उगाही का काम धड़ल्ले से चल रहा है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो भेजा है. उस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि कोईलवर पुलिस एंट्री के नाम पर 700 से 1000 रूपये वसूल कर बालू लदे ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से कर रही है. इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोईलवर पुल के एक लेने में ट्रकों का तीन-तीन लाइन लगा हुआ है. वही उसके बगल में पुल के दूसरा लेन खाली है और उस पर आम लोग गाड़ियों से सफर कर रहे हैं और बीच-बीच में बालू लदे ट्रक भी क्रॉस कर रहे हैं.
वही, ड्राइवर का कहना है कि कोईलवर पुलिस उन ट्रकों से एंट्री के नाम पर पैसा लेकर उनको दूसरे साइड से जाने दे रहे है. वहीं हम लोगों को रोककर रखा गया है. ड्राइवर के द्वारा एक गंभीर आरोप कोईलवर पुलिस पर लगाया जा रहे है. वह ड्राइवर CM नितीश से को भी इस मामले को संज्ञान में देने को बोल रहा है. इसके आगे ड्राइवर बोल रहा है कि करीब 500 ट्रक पुल के नीचे खड़ा हैं. जिसको कोईलवर पुलिस 700 से 1000 तक की एंट्री लेकर जाने दे रहा है. वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि ट्रकों का परिचालन बहुत ही आराम से किया जा रहा है.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस वीडियो के माध्यम से संबंधित वरीय अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में देने की कोशिश कर रहा है कि आखिर दूसरे लेन से ट्रकों का परिचालन क्यों किया जा रहा है? जबकि पुल के दूसरे साइड में तीन लाइनों में ट्रकों को क्यों रोका गया है? यह एक गंभीर आरोप है. वरीय अधिकारी को कोईलवर पुल पर चल रहे इस अवैध पैसे की खेल पर जांच करनी चाहिए और पता करना चाहिए कि क्या सच में कोईलवर पुल पर एंट्री लेकर ट्रकों को पासिंग दी जा रही है. अगर ऐसा हो रहा है तो जो भी अधिकारी या पुलिसकर्मी इस काम को कर रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU