पटना में ऑटो ड्राइवर को बदमाशों ने मारी 9 गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत

पटना में ऑटो ड्राइवर को बदमाशों ने मारी 9 गोली, मौके पर हुई मौत, इलाके में दहशत

PATNA : राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उनमें पुलिस का कोई भी खौफ नहीं दिख रहा है. इसी का नतीजा है की राजधानी पटना में अपराधी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. यहां आए दिन हत्या जैसे जघन्य अपराध किए जा रहे हैं और इसको रोक पाने में पटना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. आप ही जरा सोचिए, जब बिहार का राजधानी सेफ नहीं है तो बाकी जिलों की क्या बात किया जा सकता है. आज एक बार फिर राजधानी पटना अपराधियों के आतंक से दहल गया. यहां सरेआम अपराधियों ने एक युवक की सीने में 9 गोलियां उतार दिया है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा राजधानी थर्रा उठा है.

 

ये घटना पटना के पटना सिटी के मेहंदीगंज की है. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गई. घटना के बारे में बताया जा कि, मृतक सोनू मीठापुर मंडी सब्जी लाने अपने ऑटो से जा रहा था. उसी दौरान पेट्रोल पंप पर गाड़ी में ईंधन लेने के लिए रुका तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने इस पार लगातार गोलियों की बौछार कर डाली. अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर को 9 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, इस घटना को लेकर आस-पास के लोगों में काफी चर्चा का बाजार तेज हो गया है कि, आखिर ये बाइक सवार बदमाश कौन थे और उनके इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था?

 

वहीं, जैसे ही स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस फ़ौरन की घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. अभी इस मामले में पुलिस पुछताछ कर रही है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU