पटना में तेजस्वी यादव का RESPECT प्लान,कहा-अति पिछड़ा अब केवल वोट बैंक नहीं ...पावर बैंक बनेगा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में आयोजित 'कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दर्जनों जातियों के लोग शामिल हुए, और उनसे संवाद करने का अवसर मिला, इसके लिए उन्हें खुशी है।तेजस्वी ने सभा में कहा, "सही समय पर आपने फैसला लिया है और इस कार्यक्रम में जो संख्या आई है, वह साफ बता रही है कि वर्तमान सरकार जाने वाली है। आप लोग हमारे समर्थन में आए हैं,....

पटना में तेजस्वी यादव का RESPECT प्लान,कहा-अति पिछड़ा अब केवल वोट बैंक नहीं ...पावर बैंक बनेगा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में आयोजित 'कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में दर्जनों जातियों के लोग शामिल हुए, और उनसे संवाद करने का अवसर मिला, इसके लिए उन्हें खुशी है।तेजस्वी ने सभा में कहा, "सही समय पर आपने फैसला लिया है और इस कार्यक्रम में जो संख्या आई है, वह साफ बता रही है कि वर्तमान सरकार जाने वाली है। आप लोग हमारे समर्थन में आए हैं, इसके लिए धन्यवाद।"

नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के योग्य नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के योग्य नहीं रहे, और अब बिहार को तेज़ रफ्तार से विकास की ओर ले जाना होगा। तेजस्वी ने कहा, "हम नई सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। एनडीए ने अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक बनाया, लेकिन हमारी सरकार में अति पिछड़ा समाज केवल वोट बैंक नहीं, बल्कि पावर बैंक बनेगा।"

बिहार को हम रिस्पेक्ट दिलाने का काम करेंगे
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को हम रिस्पेक्ट यानी सम्मान दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने बिहार के परिपेक्ष में RESPECT का मतलब भी समझाया। कहा R-रोजगार, E-एजुकेशन, S-स्वास्थ, P-पलायन मुक्त, E-इक्वलिटी, C-क्राइम मुक्त, T-टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म। इन तमाम मुद्दों पर काम करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हमको नया बिहार बनाना है। बिहार मेरा विकसित हो और यह तभी बनेगा जब पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई होगी।

तेजस्वी ने कर्पूरी जी की याद दिलाते हुए कहा..
उन्होंने कहा, "हमारा मकसद है नया बिहार बनाना, जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई हो।तेजस्वी ने कर्पूरी जी की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने आगे कहा कि "हम लोगों के नेता कर्पूरी जी रहे हैं। कर्पूरी जी ने सबसे पहले आरक्षण देने का काम किया, जो आज भारत सरकार में बैठे लोग हैं, उन लोगों ने कर्पूरी जी को कितनी गालियां दीं। हमने विधानसभा में मांग की थी कि कर्पूरी जी को सीधा भारत रत्न दिया जाए।हमारी सरकार आई तो 27 प्रतिशत पिछड़ा को आरक्षण देने का काम करेगी, लेकिन यह बीजेपी आरक्षण चोर पार्टी हैं। आप लोग सचेत रहिएगा। 

तेजस्वी यादव किसी को घर में बैठने नहीं देगा
तेजस्वी ने कहा लालू जी ने जो आप लोग को मान सम्मान दिया पहले अति पिछड़ा को पीछे बैठाया जाता था, लेकिन लालू जी वो काम किया कि कोई अति पिछड़ा समाज को उंगली दिखाकर भी बात नहीं कर सकता है। तेजस्वी यादव किसी को घर में बैठने नहीं देगा। सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा। तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है लेकिन जुबान पक्की है।