मजिस्ट्रेट के सामने खनन की गाड़ी होगी चेक, विजय कुमार सिन्हा ने दिया बयान,पुलिसिया कार्रवाई खत्म कर दे
PATNA : बिहार में जिस तरीके से पुलिस के द्वारा ट्रकों की चेकिंग की जा रही थी और उनसे पैसे की उगाही की जा रहे थी. उससे परेशान होकर ट्रक एसोसिएशन ने खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास इस बात की जानकारी रखी थी. जिसके बाद खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा है कि, ट्रकों की जांच अब खनन मजिस्ट्रेट के सामने ही पुलिस अब कर पाएगी. विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस के द्वारा चेकिंग का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि, पुलिसिया कार्रवाई खत्म कर दे.
इसके आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, विभाग वैसे धर्म कांटों को भी ब्लैक लिस्ट करेगी. जिनकी विश्वसनीयता संदेहास्पद रहेगी. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, हम लोग बिहार के लोगों के लिए रोजगार बढ़ाना चाहते हैं. ट्रक के माध्यम से करीब 1 लाख लोग रोजगार से जुड़े हैं. बिहार के ट्रक एसोसिएशन से भी उन्होंने कहा है कि, नियमों का पालन करें. उससे आपकी गाड़ी की आयु भी बढ़ेगी और हमारी सड़क की क्षमता भी बढ़ेगी. हमारा सड़क भी बचेगा. आपका गाड़ी भी बचेगा. ओवरलोडिंग के कांसेप्ट को खत्म करना है और अवैध खनन को रोकना हैं. विभाग शक्ति के साथ कानून को लागू करेगा.
वही, खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि, जो लोग सही से काम कर रहे हैं, उनको किसी भी तरीके से विभाग के द्वारा परेशान नहीं किया जाना चाहिए. उनको और प्रोत्साहित करना चाहिए. बिहार में ट्रक पर ओवरलोडिंग के विषय पर भी उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों को भी अपने गाड़ी पर ओवरलोडिंग नहीं करना चाहिए. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, लगातार उनके पास कई मामला संज्ञान में आ रहा था कि, पुलिस के द्वारा अवैघ उगाही की जा रही है, जिसके बाद खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पुलिसिया कार्रवाई को खत्म करने की बात कही और उन्होंने कहा कि, खनन मजिस्ट्रेट के बिना अब कोई पुलिस जांच नहीं कर पाएगी, अगर मजिस्ट्रेट तत्काल उपलब्ध नहीं है, तो इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी और विभाग के द्वारा मजिस्ट्रेट को जांच के लिए भेजा जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU