पटना में थूकने वालों की अब खैर नहीं! CCTV से पहचान, VMD स्क्रीन पर दिखेगी तस्वीर

अब पटना की सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं। राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के तहत पटना नगर निगम ने खुले में थूकने वालों के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत न सिर्फ आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों को सार्वजनिक रूप से बेनकाब.................

पटना में थूकने वालों की अब खैर नहीं! CCTV से पहचान, VMD स्क्रीन पर दिखेगी तस्वीर

अब पटना की सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं। राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के तहत पटना नगर निगम ने खुले में थूकने वालों के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत न सिर्फ आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों को सार्वजनिक रूप से बेनकाब भी किया जाएगा।

 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा
नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा के निर्देश पर लागू इस नई व्यवस्था के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों की तस्वीरें शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर भी दिखाई जाएंगी।

दीवारें और फुटपाथ लाल धब्बों से भर चुके हैं
दरअसल, पटना के चौक-चौराहों, फ्लाइओवरों, सड़कों के किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर पान-गुटखा थूकने से शहर की छवि लगातार धूमिल हो रही है। कई इलाकों की दीवारें और फुटपाथ लाल धब्बों से भर चुके हैं। नगर निगम ने ऐसे इलाकों को ‘रेड स्पॉट’ के रूप में चिह्नित किया है और इन्हें पूरी तरह खत्म करने के लिए अब जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए शहर भर में लगे करीब 3000 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से जोड़ा गया है। कैमरों की मदद से खुले में थूकने वालों की पहचान की जाएगी और पहचान होते ही उनकी तस्वीर VMD स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। निगम का मानना है कि सार्वजनिक शर्मिंदगी का डर लोगों को इस गंदी आदत से दूर रखने में अहम भूमिका निभाएगा।

खुले में थूकने वालों को ‘नगर शत्रु’
नगर निगम ने खुले में थूकने वालों को ‘नगर शत्रु’ की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही खुले में पेशाब करने वालों पर भी सख्त जुर्माने का प्रावधान किया गया है। निगम की विशेष टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लगातार निगरानी रखें और मौके पर ही कार्रवाई करें। सबसे ज्यादा कार्रवाई मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली भूमिगत सब-वे में देखने को मिली है। उद्घाटन के बाद से अब तक यहां करीब 250 लोगों से जुर्माना वसूला जा चुका है। दिसंबर महीने में पर्यटकों की बढ़ती संख्या के कारण ऐसे मामलों में तेजी देखी गई। दिसंबर से अब तक कुल 156 लोगों को थूकते हुए पकड़ा गया, जिन पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है।

पटना नगर निगम ने नागरिकों से की अपील 
नगर निगम का मानना है कि यदि लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद कर दें, तो न सिर्फ शहर की सुंदरता निखरेगी बल्कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में भी पटना की स्थिति मजबूत होगी। मार्च महीने में होने वाले फील्ड असेसमेंट को देखते हुए निगम किसी भी तरह की लापरवाही के मूड में नहीं है।अंत में, पटना नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर को साफ रखने में सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाता हुआ दिखाई दे, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 155304 पर सूचना दें।