बिहार में अनोखा चालान: कार चालक पर ‘हेलमेट न पहनने’ का जुर्माना
बिहार सरकार का परिवहन विभाग इन दिनों अपने अनोखे कारनामों के लिए सुर्खियों में है। ताज़ा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां विभाग ने कार चालक पर ‘हेलमेट न पहनने’ का चालान काट दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा – कार चलाने वाले को हेलमेट न पहनने पर चालान थमा दिया गया।मधुबनी के हाईवे-27 पर चेकिंग के दौरान यह चालान काटा गया। चालान की कॉपी में स्पष्ट रूप से कार की तस्वीर, उसका नंबर और चालान काटे जाने का कारण अंकित है। कारण में 'हेलमेट न पहनना' लिखा हुआ है, जो आमतौर पर सिर्फ...

बिहार सरकार का परिवहन विभाग इन दिनों अपने अनोखे कारनामों के लिए सुर्खियों में है। ताज़ा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां विभाग ने कार चालक पर ‘हेलमेट न पहनने’ का चालान काट दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा – कार चलाने वाले को हेलमेट न पहनने पर चालान थमा दिया गया।मधुबनी के हाईवे-27 पर चेकिंग के दौरान यह चालान काटा गया। चालान की कॉपी में स्पष्ट रूप से कार की तस्वीर, उसका नंबर और चालान काटे जाने का कारण अंकित है। कारण में 'हेलमेट न पहनना' लिखा हुआ है, जो आमतौर पर सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए होता है। अब सवाल यह है कि क्या बिहार में अब कार चलाने वालों को भी हेलमेट पहनना होगा?
सोशल मीडिया पर वायरल
जैसे ही यह चालान सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और इसे एक बड़ी लापरवाही बता रहे हैं।अब इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अब बिहार में कार चलाते समय भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है? वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले की जानकारी मिलने पर जब मधुबनी के ट्रैफिक डीएसपी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अभी पटना में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मधुबनी लौटने पर वह इस पूरे मामले की जांच करेंगे और उसके बाद ही कोई आधिकारिक बयान देंगे।
घटना रविवार की दोपहर की है
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार की दोपहर की है। लखीसराय निवासी कुलभूषण प्रसाद के नाम से रजिस्टर्ड कार एनएच-27 पर झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिझौलिया से गुजर रही थी। इस दौरान मधुबनी परिवहन विभाग के सीसीटीवी सिस्टम से एक हजार रुपये का चालान जारी हुआ। चालान में उल्लेख था कि वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना, जबकि गाड़ी स्पष्ट रूप से कार थी।
कार मालिक को चालान का मैसेज मिला
बता दें कि कार चालक मो. अलफाज ने बताया कि वह रविवार को सुपौल से पटना जा रहा था। कार में उसके साथ ग्रामीण कार्य विभाग का एक अभियंता भी था और दोनों ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। सकरी टोल प्लाजा पार करने के करीब एक घंटे बाद कार मालिक को चालान का मैसेज मिला। जब उन्होंने चालान देखा, तो यह जानकर हैरानी हुई कि कार ड्राइविंग के दौरान हेलमेट न पहनने का जुर्माना लगा है। दरअसल यह मामला सिर्फ एक चालान का नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि बिहार में सरकारी विभाग किस हद तक लापरवाही और मज़ाक का पर्याय बन चुके हैं। फिलहाल, सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि डीएसपी की जांच में क्या सामने आता है।