वंदे भारत एक्स्प्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला,भागलपुर रूट पर पथराव से शीशे क्षतिग्रस्त
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पर एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। भागलपुर से कोलकाता जाने वाली हाईस्पीड और हाईटेक मानी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर टेकनी स्टेशन के पास पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों..

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पर एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। भागलपुर से कोलकाता जाने वाली हाईस्पीड और हाईटेक मानी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर टेकनी स्टेशन के पास पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और रेल कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वहीं पथराव के बाद आरपीएफ (RPF) की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पथराव रामपुरहाट और दुमका के बीच हावड़ा रेल मंडल अंतर्गत पिनरगड़िया के पास हुआ। वहीं इस घटना के बाद ट्रेन के गार्ड ने भागलपुर पहुंचने पर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। ट्रेन स्टाफ के अनुसार, रामपुरहाट और दुमका के बीच अक्सर ट्रेन पर पथराव किया जाता है। हाल ही में इससे पहले भी दुमका क्षेत्र में इस ट्रेन पर दो बार पथराव की घटना हो चुकी है। हालांकि, अभी तक असामाजिक तत्वों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही कोई कार्रवाई हुई है।
पथराव की यह कोई पहली घटना नहीं है
गौरतलब हो कि वंदे भारत पर पथराव की यह कोई पहली घटना नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते चार महीनों में यह पांचवां हमला है। 4 दिसंबर को भी इसी रूट पर ट्रेन पर पत्थर चले थे, जिसमें एक कोच की पूरी खिड़की चकनाचूर हो गई थी। RPF और रेलवे अधिकारियों ने तब जागरूकता अभियान भी चलाया था। गांव-देहात में जाकर ग्रामीणों को चेताया गया था कि ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके घटनाएं लगातार जारी हैं।