लैपटॉप और स्मार्टफोन से लैस होंगे बिहार के पुलिस अफसर, गृह विभाग ने दी मंजूरी 

लैपटॉप और स्मार्टफोन से लैस होंगे बिहार के पुलिस अफसर, गृह विभाग ने दी मंजूरी 

PATNA : बिहार में पुलिस अफसरों को जल्दी अनुसंधान करने के लिए और डिजिटल सक्षों को जुटाने के लिए पुलिस अफसर को लैपटॉप और स्मार्टफोन से लैस किया जा रहा है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से 190 करोड़ 63 लाख 20 हजार की राशि खर्च करने की स्वीकृति दे दी गई है. आपको बता दे, अनुसंधान पदाधिकारी को दिए जाने वाले लैपटॉप और स्मार्टफोन की खरीद पुलिस मुख्यालय के स्तर से नहीं होगी. सभी जांच अधिकारी अपने स्तर से लैपटॉप पर स्मार्टफोन खरीदेंगे.

वही, उपकरण के खरीद के बिल के आधार पर प्रतिपूर्ति राशि उन्हें मुख्यालय स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी. लैपटॉप के लिए करीब 60 हजार जबकि मोबाइल के लिए करीब 20 हजार दिए जाएंगे. सभी अनुसंधान पदाधिकारी को लैपटॉप पर स्मार्टफोन अस्थाई रूप से मिलेगा, यानी तबादले के बाद भी लैपटॉप और स्मार्टफोन उनके पास ही रहेगा.

 

सरकार ने तय किया है कि, यह सुविधा सभी पदाधिकारी को नहीं दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए शर्त तय किया है. जानकारी के अनुसार लैपटॉप और स्मार्टफोन की सुविधा सिर्फ ऐसे अनुसंधान पदाधिकारी को दी जाएगी. जिनकी सेवा संपुष्ट हो गई हो या उनकी अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक ना हो. यह उपकरण अस्थाई रूप से उन्हें दे दिया जाएगा. जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU