दिल्ली में 18 जुलाई को BJP का महा बैठक, 9 पार्टियों के NDA में शामिल होने की संभावना

दिल्ली में 18 जुलाई को BJP का महा बैठक, 9 पार्टियों के NDA में शामिल होने की संभावना

पटना डेस्क : बिहार में विपक्षी एकता की बैठक के बाद, अब बीजेपी भी एक महा बैठक करने जा रही है. सूचना है कि, भाजपा अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली में 18 जुलाई को एक महा बैठक करने जा रही है. जिसमें सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को शामिल होना है. दरअसल, 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. जिस तरीके से विपक्षी एकता एकजुट हो रही है. उसी तर्ज पर बीजेपी ने भी अब अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है. 

यह तय माना जा रहा है कि इस बैठक के कुछ दिनों के बाद एनडीए का आकार बढ़ता हुआ नजर आने वाला है. सूत्रों की माने तो इस बैठक में भाजपा अपनी रणनीति तैयार करेगी कि, उनको किस राज्य में किन चीजों पर ज्यादा ध्यान देना है. ऐसे में बिहार को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है. उसके मुताबिक जल्द ही बिहार की जनता को एनडीए का बड़ा आकार एक बार फिर देखने को मिलेगा. 

ऐसा बताया जा रहा है कि, भाजपा इस बैठक के बाद मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल, चिराग पासवान की पार्टी के बारे में आधिकारिक रूप से खुद के सहयोगी होने का एलान कर सकती है.

रणनीतिकार के अनुसार माने तो भाजपा बिहार में कुशवाहा (कोइरी) समाज को साधने के लिए सम्राट चौधरी और उपेंद्र कुशवाहा को आगे करेगी तो मछुआरा (मल्लाह) समाज की जातियों को आकर्षित करने के लिए मुकेश सहनी होंगे. वहीं, पासवान समुदाय को अपने पाले में लाने के लिए चिराग पासवान और पशुपति पारस दो मजबूत स्तंभ वर्तमान में भी भाजपा के साथ हैं. वहीं, दलित समुदाय के लिए इस बार मांझी भी साथ हैं. वहीं  यादव समुदाय को साधने की जिम्मेवारी नित्यानंद राय के पास होगी.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक