बेगूसराय दारोगा हत्या : मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, कहा खत्म हो शराबबंदी कानून

बेगूसराय दारोगा हत्या : मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, कहा खत्म हो शराबबंदी कानून

BEGUSARAI : बिहार में शराब तस्कर का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शराब तस्कर किसी की भी जान लेने से नहीं चूक रहे है. इसी का नतीजा है कि, अभी हाल ही शराब तस्कर ने एक दारोगा की गाड़ी से धक्का मारकर हत्या कर दी है. इस घटना ने पूरे पुलिस महक में हड़कंप मचा के रख दिया है. क्योंकि जिस तरीके से आए दिन शराब तस्कर पुलिस वाले को अपना निशाना बना रहे हैं. वह एक चिंता का विषय है.

 

दरअसल, ये घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना के छतौना पुल की है. जहां तस्करों ने एक दारोगा की गाड़ी से धक्का मारकर हत्या कर दी है. पुलिस को खबर मिली कि शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं. इस सूचना के बाद नवनियुक्त दारोगा खमास चौधरी पुलिस बल के साथ उसे जगह पर पहुंचे और नाकाबंदी कर गाड़ी की जांच करने लगे. जैसे ही उनको एक गाड़ी पर संदेह हुआ. उन्होंने उसे गाड़ी को रोकने को बोला. लेकिन गाड़ी चालक ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और दारोगा खमास चौधरी को टक्कर मारते हुए भाग गए. टक्कर लगने से खमास चौधरी पत्थर पर जा गिरे. जिससे उनकी वही मौत हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. सब का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि, मुझे फ़ोन के जरिए इस घटना की सूचना मिली परिजनों की मांग है की जब पुलिस टीम को गस्ती में भेजा जाता है तो जवानों की संख्या अधिक होनी चाहिए. कम संख्या होने की वजह से यह घटना हुई है. परिजनों का ये भी कहना है कि, “इस शराबबंदी को खत्म कर दीजिये या तो चलना है तो ढंग से चलाए”.

 

वही, जिला के कप्तान योगेंद्र कुमार के द्वारा जारी बयान में यह बताया गया है कि, बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर रहे. बेगूसराय जिले में अवैध ढंग से शराब ले जाने की सूचना मिली. इस सिलसिले में नावकोठी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक खमास चौधरी अन्य तीन होमगार्ड के साथ बीती देर रात छतौना बूढ़ी गंडक नदी के पुल के पास सड़क पर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक वाहन के द्वारा उन्हें ठोकर मार दी गई. जिससे उनकी मौत हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, कार के मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU