बिहार चुनाव 2025: RJD ने तैयार की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, रोहिणी आचार्या और हिना शहाब को भी मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूरी ताकत झोंक दी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा गया है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही RJD इस सूची को आधिकारिक रूप से जारी कर देगी।इस सूची में पार्टी के प्रमुख चेहरे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मीसा भारती, और रोहिणी आचार्या शामिल हैं। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता.....

बिहार चुनाव 2025: RJD ने तैयार की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, रोहिणी आचार्या और हिना शहाब को भी मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूरी ताकत झोंक दी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा गया है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही RJD इस सूची को आधिकारिक रूप से जारी कर देगी।इस सूची में पार्टी के प्रमुख चेहरे लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, मीसा भारती, और रोहिणी आचार्या शामिल हैं। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. मनोज झा, अब्दुलबारी सिद्दीकी, अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, अली अशरफ फातमी, हिना शहाब और सुधाकर सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

राज्यभर में करेंगे प्रचार अभियान
सूत्रों के अनुसार ये सभी नेता बिहार के अलग-अलग इलाकों में जाकर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और RJD के चुनावी एजेंडे को जनता तक पहुंचाएंगे। पार्टी नेता तेजस्वी यादव स्वयं भी कई बड़ी रैलियों को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लालू परिवार, युवा चेहरों और अनुभवी नेताओं का यह संयुक्त प्रचार अभियान RJD के लिए चुनाव में बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगी बहन रोहिणी आचार्या
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या और सीवान के दिवंगत बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के नामों को लेकर हो रही है।गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लालू परिवार में मतभेद की खबरें सामने आ रही थीं। हाल ही में रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि "उन्हें टिकट नहीं, आत्मसम्मान चाहिए"। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी लेकिन अब रोहिणी को स्टार प्रचारक बनाए जाने को परिवार में सुलह और एकजुटता का संकेत माना जा रहा है।

हिना शहाब की एंट्री पर भी चर्चा
वहीं, हिना शहाब का नाम लिस्ट में शामिल होना RJD के सियासी समीकरणों में एक अहम पैंतरा माना जा रहा है। शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाने वाली हिना की मौजूदगी पार्टी को सीवान और आसपास के इलाकों में मजबूती देने की दिशा में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RJD इस बार भावनात्मक और रणनीतिक दोनों मोर्चों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। लालू यादव की पुरानी साख, तेजस्वी की युवा छवि, और रोहिणी व हिना जैसे प्रभावशाली चेहरों का गठजोड़ पार्टी को ग्रामीण और मुस्लिम वोटबैंक में मजबूती दे सकता है।

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव,डॉ० मीसा भारती, डॉ० रोहणी आचार्या,प्रो० मनोज झा,अशोक कुमार पाण्डेय,शिवचन्द्र राम,श्रीमती मुकुन्द सिंह,
डॉ कान्ति सिंह, तनवीर हसन,मंगनी लाल मंडल,अशोक कुमार सिंह,,अब्दुलबारी सिद्दिकी,रिंकु यादव,अली अशरफ फातमी,कार्तिकेय सिंह,साधु पासवान,महबुब अली कैसर,महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, डॉ० सुरेन्द्र प्रसाद यादव, उमेश पंडित, हिना शहाब, मुकेश तांती, अर्जुन राय, फुलहसन अंसारी, डॉ० प्रेमचन्द्र गुप्ता,सुखदेव पासवान, अभय कुशवाहा, राजेश मांझी, सुधाकर सिंह, बिजेन्द्र यादव, डॉ० सुनील कुमार सिंह, मुन्नी रजक, डॉ० उर्मिला ठाकुर, राजेश यादव, मो० कारी सोहैब, सैयद फैसल अली,अनिल कुमार सहनी,बिनोद श्रीवास्तव।