अमित शाह 3 दिवसीय बिहार दौरे पर,CM नीतीश-शाह के बीच हुई 15 मिनट तक मुलाकात,स्टार प्रचारकों में पवन सिंह सहित 40 नेता
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां चरम पर हैं। इसी कड़ी में तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।मुलाकात के बाद अमित शाह सीधे छपरा के तरैया के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पटना के....

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां चरम पर हैं। इसी कड़ी में तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग 15 मिनट तक चली, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।मुलाकात के बाद अमित शाह सीधे छपरा के तरैया के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। अमित शाह 3 दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं और 18 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नामांकन प्रक्रिया की करेंगे समीक्षा
अपने दौरे के दौरान अमित शाह आगामी नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा भी करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी दिशा-निर्देश देंगे। माना जा रहा है कि वे अगले चरण के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देंगे।वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 40 प्रमुख चेहरे शामिल किए गए हैं। सबसे खास बात यह है कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
101 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार घोषित
अन्य प्रमुख नामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, और हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हैं। वहीं महिला नेत्रियों में स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता और रेनू देवी को भी प्रचारक बनाया गया है।बिहार से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जैसे सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नंदकिशोर यादव, रवि शंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी आदि को भी सूची में स्थान दिया गया है।भाजपा ने अब तक 101 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।