पटना छात्रावास से बम बरामद, विधानसभा चुनाव से पहले साजिश नाकाम, 6-7 हिरासत में...पूछताछ जारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास से पुलिस ने बम और बम बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।सूचना मिलते ही देर रात पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर भारी पुलिस बल ने छात्रावास पर छापेमारी की। कार्रवाई का नेतृत्व सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार ने किया। इस दौरान हॉस्टल....

पटना छात्रावास से बम बरामद, विधानसभा चुनाव से पहले साजिश नाकाम, 6-7 हिरासत में...पूछताछ जारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास से पुलिस ने बम और बम बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।सूचना मिलते ही देर रात पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर भारी पुलिस बल ने छात्रावास पर छापेमारी की। कार्रवाई का नेतृत्व सिटी एसपी पटना पूर्वी परिचय कुमार ने किया। इस दौरान हॉस्टल के कमरा संख्या 7 से 4 बम और बम बनाने का सामान बरामद हुआ।

एक कमरे में बनाया जा रहा था बम
सिटी एसपी ने बताया कि जिस कमरे से बम बरामद किया गया है।सिटी एसपी की माने तो जिस कमरे से बम और बम बनाने का सामान बरामद किया गया है वह कमरा किसी भी छात्र को अलॉट नहीं था।पुलिस ने छात्रावास परिसर से कुछ गाड़ियों को भी बरामद किया है जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। सिटी एसपी परिचय कुमार ने कहा-छात्रावास से जो बम और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, उसका इस्तेमाल आपराधिक वारदात में किया जाना था। मामले में शामिल सभी लोगों का सत्यापन और कड़ी जांच की जा रही है।

छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता 
गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छात्रावास में कुछ लोग इकट्ठा होकर विधानसभा चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।छापेमारी के दौरान पटना सदर के एएसपी अभिनव और पटनासिटी के एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा।