क्या किसी से भूल नहीं हो सकती?... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपोर्ट में उतरे पप्पू यादव, बोले- बीजेपी से कोई लड़ने को तैयार नहीं
सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा कि हम राजद के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आखिर आपका इंटेशन क्या है? क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? लालू यादव जी भूल नहीं करते हैं? क्या हर मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए? क्या इसके पहले नीतीश कुमार से भूल नहीं हुई? पप्पू यादव ने आरजेडी को पुराने दिनों की ...

बिहार में इस साल कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी है। वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी पारा हाई है। चैत के महीने में ही जेठ वाली तपन महसूस होने लगी है। आरजेडी ने नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, अब पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव नीतीश कुमार के बचाव में सामने आए हैं।
आखिर आपका इंटेशन क्या है? - पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा कि हम राजद के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आखिर आपका इंटेशन क्या है? क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? लालू यादव जी भूल नहीं करते हैं? क्या हर मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए? क्या इसके पहले नीतीश कुमार से भूल नहीं हुई? पप्पू यादव ने आरजेडी को पुराने दिनों की भी याद दिलाते हुए कहा कि जब राजद का जदयू के साथ गठबंधन था। जब वो आपके साथ सदन में थे, जब मोदी जी ने कहा कि वो (नीतीश कुमार) महिला विरोधी हैं तब तो आप सपोर्ट में खड़े थे।
क्या इसका भी राजनीतिकरण होना चाहिए..?- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आगे कहा कि आज किसी मंच पर राष्ट्रगान के बीच में उन्होंने भूलवश किसी को टोक दिया, तो क्या ये आपको इंटेंशनली लगता है..? क्या इसका भी राजनीतिकरण होना चाहिए..? क्या अब कोई मुद्दे नहीं बचे? उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा लगता है कि बीजेपी भी नीतीश जी से लड़ रही है और आप (राजद) भी नीतीश जी से लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर भी नीतीश जी से ही लड़ रहे हैं, मतबल बीजेपी से कोई लड़ने को तैयार नहीं है। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार की अस्वस्थता और उम्र दोनों ही अब सभी को दिखती है, मुझे नहीं लगता कि इसपर राजनीति होनी चाहिए।