पूर्व DGP का PMCH पर कटाक्ष,मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टरों को परमवीर चक्र देने की कही बात

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पीएमसीएच में यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ हुई मारपीट की घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रिटायरमेंट के बाद कथावाचक बन चुके गुप्तेश्वर पांडेय ने एक व्यंग्य भरा फेसबुक पोस्ट लिखकर चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टरों को परमवीर चक्र देने की अपील.......

पूर्व DGP का PMCH पर कटाक्ष,मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टरों को परमवीर चक्र देने की कही बात

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पीएमसीएच में यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ हुई मारपीट की घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रिटायरमेंट के बाद कथावाचक बन चुके गुप्तेश्वर पांडेय ने एक व्यंग्य भरा फेसबुक पोस्ट लिखकर चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन पर निशाना साधते हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप को पीटने वाले डॉक्टरों को परमवीर चक्र देने की अपील की है। इतना ही नहीं पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने facebook पोस्ट में कटाक्ष करते हुए मनीष कश्यप के संबंध पाकिस्तानी सेना के जनरल मौलाना मुनीर से भी बता दिए हैं। गौरतलब हो कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की सोमवार को पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर से कहासनी हो गई थी। जिसके बाद उनको बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई थी। यह घटना तब हुई जब मनीष कश्यप किसी मरीज की पैरवी करने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हुए थे।

 गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है..

"बिहार में मनीष कश्यप नाम के एक पत्रकार हैं। अभी एक डॉक्टर साहेब ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के जनरल मौलाना मुनीर से मनीष के निजी संबंध है। पाकिस्तानी जनरल ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पटना के मनीष कश्यप को सेट कर गोला, बम, बारूद, मिसाइल और एटम बम के साथ अकेले पटना PMCH को उड़ाने के लिए भेज दिया। मनीष को पीएमसीएच पर हमला कर उसको उड़ाना था। सैकड़ों डॉक्टर और हजारों मरीज की जिंदगी खतरे में थी। इसी बीच पीएमसीएच के डॉक्टरों को जनरल मुनीर की साजिश का पता चल गया। 

सैकड़ों देशभक्त डॉक्टरों ने जान को जोखिम में डालकर देश के लिए शहादत देने का संकल्प लेते हुए बम, गोली, मिसाइल की परवाह किए बिना मनीष कश्यप पर हमला कर दिया, जो अकेले थे। उनको घायल किया लेकिन चूंकि वो हिंसा में विश्वास नहीं करते, इसलिए मनीष की हत्या नहीं की। अपने इस शौर्य पराक्रम से बहादुर डॉक्टर लोगों ने पीएमसीएच के सैकड़ों डॉक्टरों और हज़ारों मरीजों की जान बचा ली। पता चला है कि मनीष कश्यप के पास से Ak 47 सहित भारी संख्या में गोली, बम और मिसाइलें बरामद की गई हैं। वही बहादुर डॉक्टर लोग अब एटम बम की खोज कर रहे हैं, जो मनीष कश्यप लेकर गए थे। आशा है जल्दी उसकी भी बरामदगी हो ही जाएगी।

मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि पाकिस्तानी एजेंट आतंकवादी मनीष की पीएमसीएच को उड़ाने की योजना को जान जोखिम में डाल कर ध्वस्त करने के लिए उन डॉक्टरों को चिह्नित कर जीते जी उनको परमवीर चक्र देकर सम्मानित किया जाए। हमे ऐसे राष्ट्रभक्त, ओजस्वी, तेजस्वी, पराक्रमी डॉक्टरों पर गर्व है। उन्होंने बिहार ही नहीं, पूरे देश में अपने समुदाय का और देश का भी नाम रोशन किया है। बिहार या देश के चिकित्सकों के संघ ने भी अभी तक इन महापुरुषों को सम्मानित नहीं किया, ये चिंता की बात है। इससे इन वीरों का मनोबल गिरेगा। इस अभियान में भाग लेने वाले सभी डॉक्टर बंधुओं के पुरुषार्थ को मेरा विनम्र प्रणाम ! जब तक ऐसे भारत मां के सपूत हैं, तब तक देश की आन, बान, शान को कोई खतरा नहीं।"