मढ़ौरा चीनी मिल से लेकर मॉर्टन चॉकलेट तक… मोदी ने याद दिलाया जंगलराज का दौर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य में चुनावी माहौल को गरम कर दिया। उन्होंने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद छपरा के हवाई अड्डा....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक छह दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्य में चुनावी माहौल को गरम कर दिया।उन्होंने मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद छपरा के हवाई अड्डा मैदान में दूसरी सभा की,जहां हजारों की संख्या में जुटी भीड़ ने “मोदी-मोदी” के नारों से मैदान को गूंजा दिया।मंच पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा “आप शांत हो जाइए, मुझे बोलने तो दीजिए… आपका प्यार मुझे मंजूर है।”
मंच से गुनगुनाया गाना
अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने छपरा की लोकगायिका स्वाति मिश्रा के मशहूर गीत“मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” से की।उन्होंने कहा “इस गीत में छपरा की मिट्टी की मिठास और यहां के लोगों की उम्मीद झलकती है।”प्रधानमंत्री द्वारा गीत के बोल गुनगुनाने पर सभा तालियों और जयकारों से गूंज उठी।
राजद-कांग्रेस पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।उन्होंने कहा “इन लोगों को राम मंदिर के निर्माण से परेशानी है।ये विदेश तो घूमते हैं, लेकिन अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा तक नहीं रखते।जो आस्था का सम्मान नहीं कर सकता, वह विकास का अर्थ भी नहीं समझ सकता।”
जंगलराज में उद्योग बंद हुए
राजद शासनकाल की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “दो दशक पहले बिहार भय और दहशत के साए में था।लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलने से डरते थे।आज एनडीए सरकार में लोग सुरक्षित, आत्मविश्वासी और आगे बढ़ रहे हैं।”उन्होंने मढ़ौरा चीनी मिल और मॉर्टन चॉकलेट उद्योग का उदाहरण देते हुए कहा “जंगलराज के दौरान बिहार के उद्योग-धंधे चौपट हो गए लेकिन अब एनडीए सरकार राज्य की औद्योगिक पहचान को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”प्रधानमंत्री ने विपक्ष के चुनावी घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा “कांग्रेस और राजद ने घोषणापत्र नहीं, एक रेट लिस्ट जारी की है।ये वही शिकारी हैं जो बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहते हैं,लेकिन जनता अब उन्हें पहचान चुकी है।”













