गोपालगंज पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया

गोपालगंज पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया

पटना डेस्क : गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने की पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सभी लोग कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव के रहने वाले हैं जिसकी जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन से गुप्त सूचना मिल रही थी कि उचकागांव निवासी एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार रखा है।

सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस के द्वारा जब छापेमारी की गई तो कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव निवासी सोनू कुमार,जितेंद्र कुमार और आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन जप्त की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है जिसके बाद इनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक