पटना में ऑटो और पिकअप की भीषण टक्कर: एक की मौत, 4 की स्थिति गंभीर, घायलों में सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी
बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजीचक इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऑटो और पिकअप की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस पिकअप वाहन से टक्कर हुई, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।हालांकि, दोनों वाहन चालकों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है, वे घटना के बाद से फरार हैं।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ड्राइवरों की तलाश...

बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजीचक इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ऑटो और पिकअप की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस पिकअप वाहन से टक्कर हुई, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।हालांकि, दोनों वाहन चालकों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है, वे घटना के बाद से फरार हैं।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ड्राइवरों की तलाश की जा रही है।
इलाज के दौरान सुजीत की मौत
वहीं मृतक के भाई अविनाश कुमार ने हादसा मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब सुजीत कुमार ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। बता दें कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के रुबन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सुजीत की मौत हो गई। अन्य घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि बताया जा रहा है कि वे सभी सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी थे।
परिजनों का आरोप: पुलिस ने नहीं की समय पर मदद
मृतक के भाई अविनाश कुमार ने आरोप लगाया कि,घटना की सूचना तत्काल दीघा थाना को दी गई, लेकिन हमें ट्रैफिक थाना भेज दिया गया। वहां शिकायत की तो कहा गया कि 'सुबह देखेंगे'। अगर समय पर कार्रवाई होती तो शायद जान बचाई जा सकती थी।"घटना की पुष्टि करते हुए ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान ने कहा,एक व्यक्ति की मौत हुई है। घायलों की स्थिति और लोकेशन की जांच की जा रही है।"हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया था, लेकिन समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।