प्रशासन और पुलिसिया कार्रवाई से परेशान ट्रांसपोर्टर:,पटना में जुटेंगे... 10 अगस्त को बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की 7 मुद्दों पर होगी बैठक
बिहार में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के बैनर तले 10 अगस्त को पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें चक्का जाम जैसे आंदोलनात्मक निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक का आयोजन बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड परिसर, बुद्ध मार्ग में होगा।इस बैठक में बस, ट्रक, थ्री व्हीलर और अन्य परिवहन संघों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही भारत स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक की ...

बिहार में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के बैनर तले 10 अगस्त को पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें चक्का जाम जैसे आंदोलनात्मक निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक का आयोजन बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड परिसर, बुद्ध मार्ग में होगा।इस बैठक में बस, ट्रक, थ्री व्हीलर और अन्य परिवहन संघों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। साथ ही भारत स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह करेंगे।
प्रशासन और पुलिसिया कार्रवाई से परेशान ट्रांसपोर्टर
उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के ट्रांसपोर्टर लगातार प्रशासनिक और पुलिसिया प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “कभी ट्रैफिक पुलिस अनावश्यक जुर्माना लगाती है, तो कभी 90 दिनों में जुर्माना नहीं भरने पर गाड़ी जब्त कर ली जाती है और ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाती है।”फेडरेशन अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्ट टैक्स से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ रहा है। इसके अलावा वर्ष 2025 के चुनावी अधिग्रहण कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों के अधिग्रहण में 50 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी अब तक नहीं हुई है। बता दें कि बैठक के एजेंडे में इन सभी बिंदुओं पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके बाद पूरे राज्य में चक्का जाम को लेकर निर्णय लिया जाएगा।