बक्सर में 55 वर्षीय शख्स की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या, परिजनों में हड़कंप

बक्सर में 55 वर्षीय शख्स की कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या, परिजनों में हड़कंप

BUXAR : क्रोध में इंसान गलत ही फैसला लेता है. उस समय उसे ना तो सही का पता होता है और ना ही गलत का. इसीलिए कभी भी क्रोध में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए. दरअसल, अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. उसमें क्रोध की बाली एक परिवार का सदस्य चढ़ गया है. बिहार के बक्सर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जिसमें गुस्से में एक इंसान ने दूसरे इंसान को कुदाल से वार कर कर उसकी जान ले ली है.

 

ये घटना बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा की है. जहां पर एक व्यक्ति की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय हरेराम चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, हरेराम चौधरी आरोपी मुन्ना ओझा के घर आटा पहुंचने के लिए गया था. वही हरेराम चौधरी की मुन्ना ओझा के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बड़ा की मुन्ना ओझा ने हरेराम चौधरी के सिर पर कुदाल से वार कर दिया. जिसके बाद हरेराम वहीं जमीन पर गिर पड़े.

 

स्थानीय लोगो ने हरेराम चौधरी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने हरेराम चौधरी को मृत्यु घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी मुन्ना ओझा को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU