तेजस्वी vs रोहिणी विवाद पर JDU की एंट्री—नीरज कुमार का बड़ा बयान-....अपने बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने ही परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सोशल मीडिया पर दिए गए उनके बयान के बाद न केवल RJD बल्कि पूरा बिहार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है।वहीं सोमवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी.....

तेजस्वी vs रोहिणी विवाद पर JDU की एंट्री—नीरज कुमार का बड़ा बयान-....अपने बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा अपने ही परिवार पर लगाए गए गंभीर आरोपों ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सोशल मीडिया पर दिए गए उनके बयान के बाद न केवल RJD बल्कि पूरा बिहार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है।वहीं सोमवार को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी अपने बीमार पिता को मानसिक तनाव दे रहे हैं।

पिता की जान बचाने वाली बेटी आज दुखी है
नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी आचार्य सिर्फ लालू-राबड़ी की बेटी नहीं, बल्कि पूरे बिहार की बेटी हैं। ऐसे में परिवार का अंदरूनी विवाद सार्वजनिक होना चिंताजनक है।
जदयू प्रवक्ता ने याद दिलाया कि रोहिणी वही बेटी हैं जिन्होंने अपने पिता लालू यादव का जीवन बचाने के लिए अपनी किडनी दान की थी।उन्होंने सवाल उठाया कि क्या लालू प्रसाद यादव को राजद में राजनीतिक रूप से सीमित कर दिया गया है?नीरज कुमार ने रोहिणी के उस वायरल वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें कुछ लोग उनके पैर छूते दिख रहे हैं। उनके अनुसार ये लोग रोहिणी के समर्थक हो सकते हैं और यह संकेत देता है कि परिवार के भीतर ही असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि “लालू और राबड़ी आज लाचार दिखाई दे रहे हैं।”

तेजस्वी के करीबी नेताओं पर भी निशाना
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर यह कहते हुए कटाक्ष किया कि उन्हें अपने आसपास मौजूद लोगों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उनके कई नजदीकी नेताओं पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं।उनका कहना है कि जनता ने इन्हीं कारणों से चुनावों में राजद को सबक सिखाया है।