BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे खान सर, रीएग्जाम की कर रहे मांग 

BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे खान सर, रीएग्जाम की कर रहे मांग 

PATNA : 70वीं  बीएससी परीक्षा का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रीएग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच आज खान सर भी छात्रों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे और रीएग्जाम की मांग करने लगे. खान सर ने कहा कि आयोग को जितनी मुश्किल परीक्षा लेनी है ले सकते हैं. इससे हम नहीं भागे हैं. हम कह रहे हैं कि मुश्किल परीक्षा दो  और बच्चों वाले सवाल मत दो. इससे ज्यादा मुश्किल तो हमारे क्लास टेस्ट के सवाल होते हैं.

 

खान सर ने पूछा कि सारे सबूत और CCTV फुटेज को आयोग ने क्यों छिपाया? कई चीजें बाहर आई हैं जो जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे, राष्ट्रपति तक को बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है. खान सर ने आगे कहा कि पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा और अब BPSC गिर गया.


सबसे पहले आपको इस पूरे विवाद के बारे में बताते है - 

दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. बीपीएससी ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व थे. हालांकि, बीपीएससी ने बापू परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. छात्र परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU