किशनगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, प्रशान्त किशोर ने कहा- अमित शाह चुनाव के लिए बिहार आये हैं और हम ईद मिलन के लिए

मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फित्र का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर अंजुमन इस्लामिया मदरसा सहित विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी।जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशान्त किशोर ने ईद के मौके पर किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया मदरसा पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया. ..

किशनगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, प्रशान्त किशोर ने कहा- अमित शाह चुनाव के लिए बिहार आये हैं और हम ईद मिलन के लिए
Prashant Kishore


देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फित्र का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर अंजुमन इस्लामिया मदरसा सहित विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी।मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में खुशहाली आये,आपसी भाई चारा और अमन चैन बरकरार रहने के साथ साथ देश की तरक्की के लिए नमाजियों ने दुआएं मांगी।उधर जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशान्त किशोर ने ईद के मौके पर किशनगंज के अंजुमन इस्लामिया मदरसा पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दिया। 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा ..

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह चुनाव के लिए बिहार आये हैं और हम ईद मिलन के लिए सीमांचल के किशनगंज आये हैं। ईद के मौके पर किशनगंज से बेहतर और क्या होगी। बता दें कि रमजान के महीने की समाप्ति के साथ ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। कल रविवार को ईद-उल-फित्र का चांद दिखाई देने के बाद सोमवार यानी आज 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाने के लिए पूरे देश के मुसलमान ने अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र होकर ईद की विशेष नमाज अदा किया।