देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्योहार, सीएम नीतीश ने दिया खास संदेश,पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

देशभर में आज यानी सोमवार को ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को ईद का चांद दिखाई देने के बाद आज ईद मनाई जा ही है। पटना के गांधी मैदान में बड़ी तादाद में नमाजियों ने सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज पढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टोपी पहनकर ईद की नमाज में पहुंचे ।उन्होंने हाथ उठाकर दुआ मांगी, साथ ही देशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी। उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे। सीएम..

देशभर में आज धूमधाम से मनाया जा रहा ईद का त्योहार, सीएम नीतीश ने दिया खास संदेश,पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
CM NITISH

देशभर में आज यानी सोमवार को ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार को ईद का चांद दिखाई देने के बाद आज ईद मनाई जा ही है। पटना के गांधी मैदान में बड़ी तादाद में नमाजियों ने सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज पढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टोपी पहनकर ईद की नमाज में पहुंचे ।उन्होंने हाथ उठाकर दुआ मांगी, साथ ही देशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी। उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे। सीएम हर साल ईद की नमाज में शरीक होते हैं। 

पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध 

बता दें कि ईद-उल-फितर को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 425 से ज्यादा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।  हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। खासकर मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था देखने को मिल रही है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा  है-ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए। 

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ईद की मुबारकबाद दी 

वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी ईद की मुबारकबाद दी है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ईद-उल-फित्र के अवसर पर समस्त देशवासियों और बिहारवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह त्योहार हमें आत्मसंयम, त्याग और उदारता का संदेश देता है। मेरी कामना है कि ईद-उल-फित्र सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।आइये इस अवसर पर हम सभ्य, सद्भावनापूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें।'

तेजस्वी यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी 

वहीं बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी है।  तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ईद मुबारक, इस मुबारक दिन गुज़ारिश है कि देश-प्रदेश में हमेशा अमन-चैन, भाईचारा कायम रहे। ईद का दिन ईनाम का दिन है। खुदा हम सब पर रहमतों की बारिश करें तथा सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से परिपूर्ण हो। मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।