नेपाल में बड़ा हादसा : नदी में गिरी भारतीय बस, 14 लोगों की मौत

नेपाल में बड़ा हादसा : नदी में गिरी भारतीय बस, 14 लोगों की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर नेपाल से सामने आ रही है. जहां भारत से गए सैलानियों का बस नदी में गिर गई है. यह गाड़ी यूपी नंबर से रजिस्टर्ड है. बस में 40 भारतीय सवार थे. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि, अब तक 14 भारतीयों के शव बरामद हो चुकी है, जबकि 16 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. वही, जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीप कुमार राया ने पुष्टि करते हुए कहा कि, UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.


नेपाल के पोखरा स्थित मझेरी रिसॉर्ट में ठहरे भारतीय सैलानियों को लेकर बस काठमांडू रवाना हुई थी और हादसे की शिकार हो गई मौके पर नेपाल पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, हादसा किस वजह से हुआ है.

REPORT - DESWA NEWS