"साहब के सपनों में आईं मां"... कांग्रेस के AI वीडियो से मचा बवाल,बीजेपी ने कहा-स्वर्गवासी माताजी जी का अपमान

बिहार की सियासत इन दिनों एक AI जनरेटेड वीडियो को लेकर गरमा गई है। वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से गुरुवार रात एक 36 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम मोदी से मिलते-जुलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया है। इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी ..............

"साहब के सपनों में आईं मां"... कांग्रेस के AI वीडियो से मचा बवाल,बीजेपी ने कहा-स्वर्गवासी माताजी जी का अपमान

बिहार की सियासत इन दिनों एक AI जनरेटेड वीडियो को लेकर गरमा गई है। वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से गुरुवार रात एक 36 सेकेंड का वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीएम मोदी से मिलते-जुलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया है। इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।

वीडियो का टाइटल है – "साहब के सपनों में आईं मां।"देखिए रोचक संवाद
इसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी के सपनों में उनकी मां आती हैं और कहती हैं "अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।'तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीतिक के नाम पर कितना गिरोगे?"

https://x.com/INCBihar/status/1965757886778511475?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1965757886778511475%7Ctwgr%5Ee31f04d048f285f8ec66cdd7db0f7384ad3f1db1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbihar%2Fpatna-bjp-reaction-on-congress-ai-video-regarding-pm-narendra-modi-and-his-mother-bihar-chunav-local18-ws-kl-9611781.html

कांग्रेस के इस पोस्ट के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई।
वहीं बीजेपी ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बिहार बीजेपी के X हैंडल से कांग्रेस का वीडियो रीपोस्ट कर लिखा गया  'कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं। कुछ नहीं मिला तो नकली वीडियो के जरिए पीएम मोदी जी की माता जी नकली वीडियो में उनके मुंह से वो शब्द बोलते दिखा रही है, जो उनका सरासर अपमान है।'वो इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्राड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं।