नालंदा में चिकेन चावल के लिए मर्डर, 12 वर्षीय किशोर की हुई मौत, मामला दर्ज

नालंदा में चिकेन चावल के लिए मर्डर, 12 वर्षीय किशोर की हुई मौत, मामला दर्ज

NALANDA : खाना इंसान का शौक हो सकता है. लेकिन खाने के शौक के चक्कर क्रिमिनल नहीं बना जाता है. खाने का शौक जब जुनून बन जाए तो वो अपराध करने से भी नहीं चूकता हैं. खाने के लिए आपने क्या कभी सुना है कि किसी की हत्या कर दी गई है? जी हां, एक ऐसा ही घटना सामने आया है. बिहार के नालंदा जिला से .जहां चिकेन चावल के लिए एक किशोर की हत्या कर दी गई है और चार लोग अभी भी अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहे. 

ये घटना नालंदा के सिरदल्ला थाना के कदुआरा गांव की है. जहां चिकेन चावल के चक्कर में मारपीट हुई. जिसमे एक किशोर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि, राजगीर निवासी अजित कुमार की शादी नवादा जिले के सिरदल्ला थाना के कदुआरा गांव निवासी काजल कुमारी से तय हुई थी. शनिवार की शाम बारात पहुंची थी और लड़का पक्ष की ओर से बारातियों के लिए मुर्गा चावल की व्यवस्था करने के लिए कहा था. इसके बाद खाना परोसने की बारी आयी तो चिकेन चावल नहीं दिखा. इससे बाराती नाराज हो गए और  लड़की पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे लेकर बारात में आए लोगों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें  बाराती पक्ष से 5 लोग घायल हो गए. कुछ बाराती वहां से घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां करण कुमार की मौत हो गई.

वही, स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि, बारात में किसी बात को लेकर मारपीट हुई. जिसके दौरान एक किशोर की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी .

REPORT - KUMAR DEVANSHU