प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली के विरोध में NDA का बिहार बंद, जगह-जगह सड़क जाम और प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बंद का असर दिखने लगा है। सुबह से ही बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।पटना के बिहटा इलाके में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस को रोककर बच्चों को वापस भेज दिया। वहीं डाकबंगला चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो.....

प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली के विरोध में NDA का बिहार बंद, जगह-जगह सड़क जाम और प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बंद का असर दिखने लगा है। सुबह से ही बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।पटना के बिहटा इलाके में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस को रोककर बच्चों को वापस भेज दिया। वहीं डाकबंगला चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है।मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का पोस्टर' पहनकर कार्यकर्ता पहुंचे हैं। 

दरभंगा, बेगूसराय और मुंगेर में भी बंद का असर
बता दें कि बिहार बंद को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांग्रेस और जेडीयू दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात है। पटना में करीब 2000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।पटना में बीजेपी राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा का मार्च निकाला जा रहा है। यह मार्च पार्टी कार्यालय से डाकबंगला चौराहा तक जाएगा। इसमें महिला कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। वहीं दरभंगा में बीजेपी महिला मोर्चा ने कमान संभाली है। चौक-चौराहों पर प्रदर्शन हो रहा है और कई जगहों पर सड़कें जाम हैं। हालांकि इस दौरान एंबुलेंस, पुलिस और एयरफोर्स की गाड़ियों को जाने दिया गया।बेगूसराय में मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे और दुकानों तथा सड़कों को बंद करवाया। वहीं मुंगेर में भी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराया।

विवाद की वजह
दरअसल, 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दी गई थी। इसके बाद से ही बीजेपी ने प्रदेश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पार्टी का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व का अपमान है। पार्टी नेताओं ने साफ कहा है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।

पीएम मोदी का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 सितंबर) को इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा-'मेरी मां का राजनीति से कोई लेना नहीं है। वो इस दुनिया में भी नहीं हैं। फिर भी उन्हें कांग्रेस-RJD के मंच से गाली दी गई। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। मैं आपसे अपना दुख साझा कर रहा हूं, ताकि मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।'