झारखंड इलेक्शन को लेकर NDA का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, जानिए किस पार्टी को कितनी सीट मिली?

झारखंड इलेक्शन को लेकर NDA का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, जानिए किस पार्टी को कितनी सीट मिली?

RANCHI : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है. जहां झारखंड विधानसभा इलेक्शन की घोषणा होने के बाद हर पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है. इसी बीच आज एनडीए ने अपने सीट शेयरिंग की घोषणा की रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी और आजसू ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है.

झारखंड में एनडीए के अंदर बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोजपा रामविलास 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दिया. उन्होंने कहा कि, झारखंड में बीजेपी, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं, हमलोग साथ में चुनाव प्रचार करेंगे.

इस दौरान असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी मौजूद थे. हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि, यह चुनाव हम पीएम के नेतृत्व में लड़ रहे हैं सीट का चर्चा हो गयी है और आगे भी चर्चा होगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU