मनचलों अब हो जाओ सावधान - बिहार पुलिस ने दुर्गापूजा के लिए बनाई एंटी रोमियो स्क्वायड टीम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
PATNA DESK : अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वो मनचलों के लिए है और उनको सावधान करने के लिए है. अगर इस दुर्गा पूजा में अगर लड़कियों या महिलाओं से छेड़खानी करते है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दे, बिहार पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है. इस बार बिहार पुलिस ने मनचलों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मेले में घूमने वाले मजनुओं पर नजर रखने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया है.
बिहार के गोपालगंज जिले में इसे लेकर तीन टीम बनाये गये हैं. जो महिलाओं की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. यदि इस टीम ने किसी मजनु को पकड़ लिया तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि, महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए गोपालगंज में 3 एंटी रोमियो स्कायड टीम का गठन किया गया है. जिनकी ड्यूटी दशहरा मेला में रहेगी.
REPORT – KUMAR DEVANSHU